
लंदन । इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रुक ने 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल में नहीं नजर आयेंगे। हैरी आईपीएल से हट गये हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने गत वर्ष हुई निलामी में उन्हें सवा 6 करोड़ रुपयों में खरीदा था। हैरी को बिना किसी पर्याप्त कारण के खेलने से इंकार करने पर अगले दो सत्र के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। हैरी ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम की ओर से आगामी सीरीज की तैयारी में लगा हूं और इसके लिए तरोताजा होने मुझे समय चाहिये। साथ ही कहा कि देश की ओर से खेलना मेरी पहली प्राथमिकता है। हैरी को नवंबर में हुई मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह लगातार दूसरी बार है जब ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है और ऐसे में अब उन पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। आईपीएल द्वारा शुरू किए गए नए नियम के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जो प्लेयर ऑक्शन में खुद को रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद सीजन की शुरुआत से पहले अपने को उपलब्ध नहीं कराता है, उसे टूर्नामेंट और प्लेयर ऑक्शन में भाग लेने से 2 सीजन के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। हालांकि खिलाड़ी चोट लगने या चिकित्सा कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है तो उसपर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा। ब्रूक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा, यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं। ऐसा करने के लिए, मुझे अपने करियर के अब तक के सबसे व्यस्त दौर के बाद रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए। मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता पर मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है। अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता और फोकस बना रहेगा। गौरतब है कि पिछले सत्र में ब्रूक किसी करीबी की मृत्यु के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।
