
आरजेडी ने की गिरफ्तारी की मांग
पटना,। बिहार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है। आरजेडी और जेडीयू ने बाबा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जबकि बीजेपी उनके समर्थन में उतर आई है। दरअसल गोपालगंज में कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनेगा और इसकी बयार बिहार से बहेगी। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि वे हिंदुत्व के विचारक हैं। बाबा के इस बयान पर बिहार की महागठबंधन सरकार भड़क गई है। आरजेडी विधायक ने बाबा को जेल भेजने की मांग की है। जेडीयू नेता जमां खान ने कहा कि ऐसे बयान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं। इसके विपरीत बीजेपी ने बाबा का समर्थन करते हुए आरजेडी पर हिंदू विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया। चुनावी साल में नया मोड़ बिहार में चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में यह विवाद हिंदू-मुस्लिम राजनीति को हवा दे सकता है। आरजेडी और जेडीयू इसे ध्रुवीकरण की साजिश बता रहे हैं, जबकि बीजेपी इसे हिंदुत्व की आवाज कह रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बाबा बागेश्वर के बयान के बाद बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है। विपक्षी दलों का कहना है कि धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश हो रही है, जबकि समर्थकों का दावा है कि यह हिंदुओं को संगठित करने की मुहिम है। आगे देखना होगा कि यह विवाद कानूनी मोड़ लेता है या चुनावी मुद्दा बनता है।
