पटना: बिहार सरकार ने शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए अतिरिक्त 89.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रक्सौल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 139 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को भी अनुमति दी गई।

‘ये फैसले बिहार के विकास को नए दौर में ले जाने में मददगार होंगे साबित’
इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि हमें साझा करते हुए खुशी है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से 89.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु 244 करोड़ 60 लाख 79 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में स्थित रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये खर्च करने को भी मंजूरी दे दी गई है। हमें विश्वास है, ये फैसले बिहार के विकास को एक नये दौर में ले जाने में मददगार साबित होंगे।
