
मुंबई । विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ को पुन: सिनेमा घरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को इस होली, 14 मार्च को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए की, जिसमें लिखा गया, इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर ‘नमस्ते लंदन’ की री-रिलीज़ का ऐलान करते हुए बेहद खुश हैं! एक बार फिर तैयार हो जाइए जादू भरे गाने, आइकॉनिक डायलॉग्स और टाइमलेस रोमांस को बड़े पर्दे पर जीने के लिए! साल 2007 में रिलीज हुई ‘नमस्ते लंदन’ उस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी को इस फिल्म के बाद दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई। फिल्म की कहानी एक ऐसी भारतीय लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विदेश में पली-बढ़ी है और भारतीय परंपराओं को नहीं मानती। लेकिन उसके जीवन में एक देसी लड़के के आने के बाद सब कुछ बदल जाता है। इसमें ऋषि कपूर, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडन जैसे शानदार कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म के गाने, संवाद और अक्षय-कैटरीना की शानदार केमिस्ट्री ने इसे एक टाइमलेस क्लासिक बना दिया। ‘नमस्ते लंदन’ ने 2007 में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उस साल की टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी। फिल्म का गाना ‘विरह’ आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है। अक्षय कुमार का ‘हम एक हिंदुस्तानी हैं’ वाला डायलॉग आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है। इस फिल्म की री-रिलीज के साथ ही विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म ‘हिसाब’ भी लेकर आ रहे हैं, जिसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के सहयोग से बनाई गई है और इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।
