
नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन का खामियाजा बाबर आजम को भुगतना पड़ रहा है। वे वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 122 रन ही बना सके थे। इसकारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए जारी टी20 टीम से बाहर कर दिया है। खराब फॉर्म के चलते बाबर को अपने देश में ही क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच टी20 टीम से बाहर होने पर बाबर के पिता भी दुखी दिखाई दिए हैं। बाबर के पिता आजम सिद्दीकी ने पोस्ट किया कि अगर कोई जवाब देता है, तब उनकी आलोचना करने वाले पूर्व क्रिकेटर बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। आजम ने उन लोगों पर सवाल उठाया जिनका खुद का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। आजम ने कहा कि उनके खेलने के दिनों में उनका प्रदर्शन कैसा था? लोग कहते हैं कि एक पिता बहुत ज्यादा बोलता है, लेकिन मैं बाबर का पहला और आखिरी कोच हूं। मैं उसका प्रवक्ता और संरक्षक हूं और उसका सबसे सच्चा शुभचिंतक हूं। आजम सिद्दीकी ने कहा कि उनका बेटा पीएसएल और नेशनल टी20 कप में अच्छा प्रदर्शन कर टी20आई टीम में वापसी करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैय्यब ताहिर। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान शामिल है।
