
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आदर्श गौरव जल्द ही एक तेलुगू फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म मनोवैज्ञानिक हॉरर शैली की होगी। इसका निर्देशन बाबा शशांक कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण मशहूर निर्माता डीवीवी दानय्या की बेटी जाह्नवी कर रही हैं। फिल्म 2025 में रिलीज होगी। आदर्श ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, मैंने हमेशा माना है कि बेहतरीन कहानियां भाषा से परे होती हैं। एक अभिनेता के रूप में मेरा सबसे बड़ा रोमांच अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने और विविध कहानियों को तलाशने में है। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा शानदार और सम्मोहक कहानियां दी हैं, और अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं।अभिनेता ने यह भी साझा किया कि उन्होंने इससे पहले कभी मनोवैज्ञानिक हॉरर शैली में काम नहीं किया है। उन्होंने कहा, यह प्रोजेक्ट मेरे लिए एकदम नया और अनोखा है। इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है और मुझे इसे करने में बहुत मजा आ रहा है। जाह्नवी के प्रोडक्शन में अपनी पहली तेलुगू फिल्म करना मेरे लिए खास है, और मैं दर्शकों के सामने इस प्रोजेक्ट को लाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आदर्श गौरव ने 2010 में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म माई नेम इज खान से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स की चर्चित फिल्म द व्हाइट टाइगर में बलराम हलवाई का किरदार निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। इस फिल्म के लिए उन्हें बाफ्टा में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेशन भी मिला था। इसके अलावा, आदर्श हॉस्टल डेज, गन्स एंड गुलाब्स और खो गए हम कहां जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उनकी हालिया रिलीज़ सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव रही, जिसे रीमा कागती ने निर्देशित किया और वरुण ग्रोवर ने लिखा था। इस फिल्म में उनके साथ विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान भी अहम भूमिकाओं में थे।
