
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक आईईडी विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ ने कहा कि आईईडी एक बाइक में प्लांट की किया गया था और दूर बैठकर रिमोट से इसमें विस्फोट किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्फोट नाल बाजार के करीब स्थित एक कॉलेज के पास खड़ी बाइक में हुआ था। अन्य कई वाहन भी जल गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की समय पर कार्रवाई ने बलूचिस्तान के पिशिन इलाके में एक और आतंकवादी हमले को टाल दिया है। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए पिशिन में 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। बलूचिस्तान के सीएम मीर सरफराज बुगती ने विस्फोट की कड़ी निंदा की और कहा कि घायलों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म कर दिया जाएगा। शांति विरोधी तत्व अपने नापाक इरादों में विफल हो जाएंगे और इस घटना में शामिल लोगों को सख्त सजा दी जाएगी। बलूचिस्तान दो दशकों से ज्यादा समय से हिंसा का सामना कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट में बताया कि देश में इस साल अब तक 79 आतंकवादी हमले हो चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप 55 नागरिकों और 47 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है, जबकि 45 नागरिक और 81 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। इसमें कहा गया है कि इस साल अब तक आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 156 आतंकवादी मारे गए, 20 घायल हुए हैं और 60 अन्य गिरफ्तार किए गए हैं।
