
मुम्बई । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जंगल सफारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में आया है। इसमें सचिन काफी खुश नजर आ रहे हैं। सचिन प्रकृति प्रेमी होने के कारण जंगलों की सैर से आनंद का अनुभव करते हैं। सचिन वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर सोमवार को जंगल सफारी पर गये थे। इसी की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने एक खास संदेश भी दिया। उनकी इस तस्वीर में एक बाघ भी नजर आ रहा है। सचिन ने फेसबुक पर किए पोस्ट में लिखा,” जंगल में कोई वाई-फाई नहीं है, फिर भी यह आपको हर उस चीज से जोड़ता है जो वाकई मायने रखती है। इसकी हर यात्रा एक अनूठा अनुभव रही है जो प्रकृति के चमत्कारों को अपने तरीके से सामने लाती है। आइए हम अपने जंगली खजानों को बचाये रखें।” उनका संदेश न केवल प्रकृति की सुंदरता को सराहने की प्रेरणा देता है, बल्कि इसके संरक्षण की भी अपील करता है। जंगल और वन्यजीव हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं पर तेजी से हो रहे शहरीकरण और इंसानी दखल के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर खतरा बढ़ रहा है। गौरतब है कि सचिन संन्यास के बाद से ही कई एनजीजो से भी जुड़े हुए हैं और समाज की भलाई में लगी संस्थाओं की सहायता करते है। उनका एक एनजीओ बच्चों गरीब बच्चों की सहायता करता है। सचिन ने अपने करियर में भारतीय टीम की ओर से 200 टेस्ट, 463 एकदिवसीय और एक टी20 मैच खेलकर। 15921, 18426 और 10 रन बनाए हैं। तीनों ही प्रारुपों को मिलाकर सचिन ने अब तक कुल 100 शतक लगाये हैं।
