
रायपुर/(वि.स.),। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पूर्व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। बजट पूर्व इस धार्मिक अनुष्ठान को वित्त मंत्री ने प्रदेशवासियों के कल्याण और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से जोड़ा। श्री चौधरी ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के संकल्प को और मजबूत करेगा।
