
मुंबई । अपनी नवीनतम फिल्म सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव के जरिए बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह हर किरदार को अपने अभिनय कौशल से जीवंत बना देते हैं। विनीत की अदाकारी की खासियत यह है कि वह अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं और उसे वास्तविकता का अहसास कराते हैं। फिल्म में उनके दमदार प्रदर्शन को आलोचकों और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म में विनीत ने फ़रोग नामक एक भावुक लेखक की भूमिका निभाई है, जिसका सपना अपनी लेखनी के जरिए एक अलग पहचान बनाना है। उनके इस किरदार को लेकर समीक्षकों ने उन्हें ‘फिल्मकारों और लेखकों की आवाज’ तक कह दिया। कई समीक्षाओं में विनीत को पावरफुल परफॉर्मर बताया गया है, जो हर बार अपने किरदार को एक नया आयाम देते हैं। इससे पहले, विनीत को छावा में कवि कलश के रूप में शानदार अभिनय के लिए भी सराहा गया था। वहीं, गुंजन सक्सेना में उन्होंने फ्लाइट कमांडर दिलीप सिंह का किरदार निभाया था, जो नेगेटिव शेड्स लिए हुए था, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया था। विनीत का किरदार फ़रोग उनके वास्तविक जीवन से काफी मेल खाता है। एक संघर्षशील लेखक की भूमिका निभाते हुए उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। फ़रोग की कहानी एक ऐसे लेखक की है, जो अपनी काबिलियत और मेहनत के बावजूद पहचान के लिए संघर्ष करता है। विनीत के इस किरदार ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया है और यही कारण है कि उन्हें इस फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए खूब सराहा जा रहा है।
