
इन्दौर शिवरात्रि पर पुलिस द्वारा रात साढ़े दस बजे ही मंदिर पर भजन कीर्तन बंद कराएं जाने से आक्रोशित भक्तों ने अपनी पूर्व चेतावनी अनुसार पब और बार में भी बज रहे फुल साउंड में डीजे बंद करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हनुमान चालीसा का पाठ किया। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने मां कालका धाम मंदिर मे भजन कीर्तन को बंद करवा दिया था। जिसके चलते मंदिर प्रबंधन और भक्तों ने पब बार के साउंड भी साढ़े दस बजे बंद करवाने की पुलिस को चेतावनी दी थी परन्तु रिलोल्यूशन क्लब में तेज आवाज में साउंड बजने के बाद मंदिर के भक्तों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विजय नगर थाने का घेराव करतें सड़क पर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ कर पुलिस की कार्रवाई भी विरोध किया। इसके चलते पुलिस को विजय नगर और लसूड़िया थाना क्षेत्र के सभी क्लब-पब को रात 10 बजे बंद करवाना पड़ गये। इसके पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देर रात विजय नगर चौराहे पर एकत्रित होकर क्षेत्र में देर रात तक संचालित होने वाले पबों के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जुटने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर भारी सुरक्षा तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी । वहीं प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने तीन थानों के पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौके पर तैनात किया। प्रदर्शनकारियों ने पब और क्लबों को बंद कराने की मांग उठाई, उनका कहना था कि जब धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, तो देर रात तक चलने वाले पबों को भी बंद किया जाना चाहिए। मंदिर के पुजारी राहुल यादव ने कहा कि भजन संध्या को बंद करा दिया गया, लेकिन पब रातभर चलते रहे। हिंदू संगठनों ने पहले ही इस विरोध की चेतावनी दी थी और कहा था कि पुजारी, साधु-संत, भक्त, स्टूडेंट्स, करणी सेना और अन्य संगठन बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पबों और क्लबों को बंद कराएंगे। पुलिस के इस दोहरे रवैये और क्लब की मनमानी का खुलकर विरोध करते मंदिर के भगत, हिंदू संगठन और करणी सेना की टीम ने थाने के बाहर जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही हिंदूवादियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर पुलिस को सनातनियों की ताकत दिखाई। सूचना पर जोन 2 के एडीसीपी अमरिंदर सिंह ने तुरंत विजय नगर के अलावा लसूड़िया, एमआईजी और खजराना थाना क्षेत्र की आबकारी और पुलिस टीम को भेज सारे बार, क्लब, पब बंद करवा दिए।
