
मुंबई । अभिनेता हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम रिलीज के बाद से ही काफी चर्चाओं में है। इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा हो चुकी है, जिसे लेकर निर्देशक जोड़ी भी काफी खुश है यह चर्चा वहां से शुरू हुई जब एक जर्नलिस्ट हमारे पास आईं और उन्होंने बोला कि एक रैपिड फायर करते हैं। मैंने कहा, ठीक है। उन्होंने पूछा कि फैंस का सवाल है कि क्या सनम तेरी कसम में सलमान खान आ सकते हैं। मैंने उनसे कहा, नेकी और पूछ-पूछ। ऐसा कौन निर्देशक होगा जो सलमान खान के साथ फिल्म नहीं करना चाहेगा। फिर हम तो पहले भी उनके साथ लकी-नो टाइम फॉर लव बना चुके हैं। वह हमारे मेंटर हैं। अगर उन्होंने हमें पहली बार अपने साथ काम करने का मौका नहीं दिया होता, तो हम आज इस मुकाम पर नहीं पहुंचे होते। हमने ही इसकी कहानी लिखी और निर्देशित भी किया था। जब हम इसकी कहानी लिख रहे थे, तो मैं और राधिका जी इसमें एक-एक चीज को बड़ी बारीकी से पिरो रहे थे। राधिका जी स्टोरी लिखती हैं। मैं स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखता हूं। जब हम कहानी पर काम कर रहे थे, तो मैं देखता था अपने केबिन से कि राधिका जी रो रही होती थीं। मैं उनसे जब पूछता कि क्यों रो रही हो, तो वह कहतीं कि मैं एक सीन लिख रही हूं जो बहुत इमोशनल है। एक पिता है जो बेटी के जीते जी ही उसका पिंडदान करने को कहता है और बेटी कहती है, दुआ-बददुआ मां-बाप जो भी देते हैं, ऊपरवाला उसे ओके कह देता है। इस तरह के कई एलिमेंट थे जो दर्शकों के दिलों को छू गए। हमें यंगस्टर्स को लेकर एक ऐसी कहानी बनानी थी, जो हर प्रेमी को उसका प्यार याद दिला दे। मैंने और राधिका ने तय किया कि हम ऐसा कुछ परोसेंगे जो हमारे शास्त्रों में लिखा हो।
