
महोबा । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी,-मानिकपुर ट्रेक में कल रात महोबा जंकसन स्टेशन के निकट ओएचई लाइन टूट कर गिर जाने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. प्रयागराज कुम्भ स्पेशल समेत कोई आधा दर्जन गाड़ियाँ इसके चलते बाधित हुईं. रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पांच घंटे के कठिन उपक्रम के बाद विद्युत् लाइन को दुरुस्त कर यातायात को बहाल किया जा सका. प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार को शिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान के मद्देनजर भीड़ को देखते हुये उत्तर मध्य रेलवे ने विभिन्न प्रमुख गाड़ियों समेत झांसी से प्रयागराज के लिए आधा दर्जन मेला स्पेशल ट्रेनों की ब्यवस्था की थी. परन्तु ट्रेक पर महोबा से करीब 30 किलो मीटर पहले बेलाताल स्टेशन के पास ओवर हेड इलेक्ट्रीक लाइन टूट कर गिर जाने से पूरा सिस्टम गड़बड़ा गया. रात में लगभग 11 बजे हुयी इस दुर्घटना के बाद ट्रेक पर रेल यातायात को रोकना पड़ा. गाड़ियों की आवाजाही बंद हो जाने से हजारों की संख्या में यात्री फंस कर रह गए. कुलपहाड की पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही जिले में पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने तत्काल मोके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और घटना स्थल से करीब एक किलो मीटर पहले जंगल में ख़डी कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. रेल अधिकारियों ने तब हरपालपुर से अतिरिक्त इंजन को भेज ट्रेन को वापस स्टेशन पहुंचाया. उधर रेलवे के टेक्निकल स्टाफ ने मोके पर पहुंच ततपरता से लाइन की मरम्मत की. पांच घंटे के अथक परिश्रम के उपरान्त तड़के साढ़े तीन बजे विद्युत् लाइन को दुरुस्त किया जा सका. जिसके बाद ट्रेक पर गाड़ियों का संचालन शुरू हो सका. रेल मार्ग बाधित होने से यहां उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ. इससे कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु परेशान रहे. उधर रेल ट्रेक में ओ एच ई लाइन टूटने की घटना को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने टेक्निकल फाल्ट बताया है.
