
दूसरी टीमों के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं करता
दुबई । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने माना है कि भारतीय टीम के खिलाफ मिली हार के बाद उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गयी है। पाक टीम पहले मैच में भी न्यूजीलैंड से हारी थी। ऐसे में लगातार दो हार के बाद उसके नॉकआउट में पहुंचने की सभी संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं। रिजवान ने कहा कि दोनो ही टीमों भारत और न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर खेला। साथ ही कहा अब दूसरी टीम के परिणामों के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को वह सही नहीं मानते हैं। अब न्यूजीलैंड टीम बचे हुए दो मैचों में से एक में भी जीत मिल जाती है तो मेजबान पाक टीम की सभी संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी। कीवी टीम को अब एक मैच बांग्लादेश से खेलना है और इसमें उसके लिए जीत हासिल करना कठिन नहीं है। रिजवान ने कहा, अभी तो हम यही कह सकते हैं कि हमारे लिए टूर्नामेंट समाप्तहो गया। हमारे पास अब कुछ नहीं है। वास्तविकता यही है। अब अगला मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होगा। वहीं एक मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच है। इनके परिणामेां पर अब हम आधारित हो गये हैं। वहीं एक कप्तान के तौर मैं दूसरों के भरोसे आगे बढ़ने की उम्मीद सही नहीं मानता। मेरा मानना है कि हमें अपनी क्षमता और ताकत से जीत हासिल करनी चाहिये। किसी और के परिणाम के भरोसे रहना सही नहीं होगा। हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के लिए तैयार रहना चाहिये। हमें भारत और न्यूजीलैंड ने हराया है जिससे स्वीकार करना ही होगा। हम इसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने अच्छा खेला जबकि हमारा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा पर हम ये नहीं कह सकते कि हम अच्छा खेले। इस टूर्नामें में अब पाक टीम तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है जब बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और पाकिस्तान फिर बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा दे। इसके अलावा पाकिस्तान को ये भी उम्मीद करनी भी करनी होगी कि ग्रुप ए में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करे जिससे रन रेट के मामले में पाकिस्तान आगे बढ़ जाए।
