
-रामगुला ने दिया निमंत्रण, 11-12 मार्च को पोर्ट लुईस जाएंगे प्रधानमंत्री
पोर्ट लुईस,। मॉरीशस के पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने की घोषणा की है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। पीएम मोदी 11-12 मार्च को पोर्ट लुईस के दौरे आने वाले हैं। उन्होंने संसद में इसका ऐलान किया। नवीनचन्द्र रामगुलाम ने संसद में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत के पीएम के लिए ऐसे कार्यक्रम में भाग लेना विशेष सम्मान की बात है। रामगुलाम ने कहा कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह में आने की सहमति दी है। यह हमारे देश के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत और स्थिर संबंधों का प्रतीक है। मॉरीशस अपने राष्ट्रीय दिवस को हर साल 12 मार्च को मनाता है। इस दिन 1968 में ब्रिटिश शासन से मॉरीशस को आजादी मिली थी। इस दिन को 1992 में राष्ट्रमंडल में गणराज्य के रूप में रूपांतरित होने के रूप में भी मनाया जाता है। इससे पहले नवम्बर 2024 में पीएम मोदी ने रामगुलाम को मॉरीशस में ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी थी। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा था कि वह रामगुलाम के साथ मिलकर हमारे अद्वितीय साझेदारी को और मजबूत करने का इंतजार कर रहे हैं। भारत और मॉरीशस के बीच करीबी और लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते हैं। इन रिश्तों की मुख्य वजह यह है कि भारतीय मूल के 12 लाख लोग मॉरीशस में रहते हैं।
