
नई दिल्ली । भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सलाह दी है कि वह लेग स्पिनरों के खिलाफ खुलकर खेलें और अपने खेल का आनंद लें। हरभजन सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि धीमी गति के गेंदबाजों, खासकर लेग स्पिनरों ने कोहली को कुछ हद तक परेशान किया है। उन्हें इस समस्या के खिलाफ कोई ठोस योजना बनानी होगी। जब फॉर्म साथ नहीं होता, तो खिलाड़ी ज्यादा समय लेते हैं और अपनी पारी को संभालने में संघर्ष करते हैं। विराट कोहली के साथ भी यही हो रहा है। क्रिकेट एक अद्भुत खेल है, जहां आपकी प्रतिष्ठा मायने नहीं रखती, बल्कि आपका वर्तमान प्रदर्शन आपको आगे लेकर जाता है। उन्होंने आगे कहा, कोहली फंस रहे हैं क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा समय ले रहे हैं। मेरा मानना है कि उन्हें खुद पर भरोसा करने की जरूरत है और अपनी स्वाभाविक शैली में खेलने की आवश्यकता है। उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर वह आज संन्यास भी ले लेते हैं, तो भी उनकी गिनती महानतम बल्लेबाजों में होगी। उन्हें बस अपने खेल का आनंद लेने, दिमाग से अतिरिक्त दबाव हटाने और खुलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हरभजन की इस सलाह से साफ है कि वह चाहते हैं कि कोहली बिना किसी मानसिक अवरोध के बल्लेबाजी करें और अपने पुराने अंदाज में लौटें। मालूम हो कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से लेग स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। मौजूदा समय में उनकी स्पिन के खिलाफ कमजोरी इस कदर जाहिर हो चुकी है कि विपक्षी टीमें उनके क्रीज पर आते ही स्पिनर को गेंद थमा देती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी यही देखने को मिला, जब वह लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर 38 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने स्पिन के खिलाफ 10 डॉट गेंदें खेलीं और स्ट्राइक रोटेट करने में असफल रहे। शुभमन गिल के साथ उनकी साझेदारी के दौरान भी यह समस्या देखने को मिली, जिससे कोहली लगातार दबाव में नजर आए।
