
– टेस्ला के ग्राहकों पर हो सकता है असर
नई दिल्ली । अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ टैरिफ के मुद्दे पर फिर एक बयान दिया है। ट्रंप ने एक टीवी शो में एलन मस्क के साथ साझा किया कि उन्हें लगता है कि भारत में इंपोर्ट ड्यूटी बेहद उच्च है और इससे वहां उनके कारों की बिक्री पर असर पड़ता है। ट्रंप ने कहा, वे (भारत वाले) इसका उदाहरण है, मुझे नहीं पता ये सच है या नहीं लेकिन यहां (भारत में) इंपोर्ट ड्यूटी शायद 100 फीसदी है? इस पर मस्क ने स्वीकार किया। ट्रंप ने और भी कहा कि अब अगर वे भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो ठीक है लेकिन यह हमारे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी। इस बयान से हर भारतीय का मन खट्टा हो गया है। इस बात को लेकर भारत में टेस्ला के ग्राहकों पर भी हो सकता है असर, जिन्होंने उम्मीद रखी थी कि कंपनी भारत में अपनी फैक्ट्री लगाएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की थी और इसके बाद तरह-तरह की बिजनेस डीलों की चर्चाएं तेज हो गई थीं। कई राज्य, महाराष्ट्र समेत, भी अब टेस्ला को अपने यहां बुलाने की कोशिश कर रहे हैं। खबरें हैं कि टेस्ला ने नई दिल्ली अपने शोरूम के लिए लोकेशन भी देख ली है। इस सभी के बीच, भारत के खिलाफ टैरिफ के मुद्दे पर ट्रंप की चूकी गर्मी में हर देश अपने हित के लिए उठाए गए कदमों को समझने की जरूरत है।
