
जगदलपुर, बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में कुटरू के पास हाल ही में हुए नक्सली हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस हमले में कई जवान शहीद हुए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए आक्रामक रुख अपना लिया है। आज छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा और सीआरपीएफ के सेक्टर आईजी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने ब्लास्ट वाली जगह और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस और सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया है। डीआरजी, सीआरपीएफ और पुलिस के जवान नक्सलियों की तलाश में जंगलों में उतर चुके हैं। इन टीमों में शार्प शूटर और इलाके की भौगोलिक स्थिति से परिचित जवान शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट स्थल की गहन जांच की जा रही है ताकि घटना के हर पहलू को समझा जा सके। इस हमले में शहीद हुए जवानों और ड्राइवर के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि शव क्षत-विक्षत हो गए थे। पुलिस ने कहा है कि वे शहीदों को न्याय दिलाने और इस घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सुरक्षा बलों की ओर से संकेत दिए गए हैं कि इस बार नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। जवानों का कहना है कि वे अपने साथियों की शहादत का बदला लेकर लौटेंगे। अधिकारियों का दावा है कि अभियान के दौरान नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया जाएगा।
