
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाया। ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा, हमने आपको बहुत मिस किया। इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी का परिचय अन्य अधिकारियों से कराया, जिनमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख ईलॉन मस्क भी शामिल थे। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले व्हाइट हाउस पर भारतीय झंडे लगाए गए। पीएम मोदी उन चुनिंदा वैश्विक नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यभार संभालने के तीन हफ्ते के भीतर आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की और लिखा, व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बेहतरीन बैठक हुई। हमारी बातचीत भारत-अमेरिका दोस्ती को नई गति देगी! बता दें कि नवंबर 2024 के बाद से पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दो बार फोन पर बातचीत कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत के रूप में विदेश मंत्री एस। जयशंकर शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात की और जनवरी 2025 में हुए क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लिया।
