
नई दिल्ली, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपने पूरे परिवार के साथ ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मस्क ने पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने भारत के सामने अपना स्टारलिंक प्लान भी पेश किया। जल्द ही मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर सकती है। हालांकि सेवा शुरु होगी या नहीं यह अभी सवाल बना हुआ है।बता दें कि स्टारलिंक ने काफी पहले भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सरकारी की तरफ से अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है। स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है। स्टारलिंक हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है जो धरती के काफी करीब लगभग 550 किमी की दूरी पर है और इसकी परिक्रमा करते हैं और पूरे विश्व को कवर करते हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक हाई-फ्लाइंग सैटेलाइट को सिग्नल भेजता है जो इसे आपके जरिए स्थापित एंटीना से बाउंस करता है। फिर सिग्नल एक मॉडेम को भेजा जाता है, जो आपके घर में स्थापित होता है और इंटरनेट कनेक्टिविटी को चालू कर देता है। स्टारलिंक में कोई केबल नहीं होने की वजह से दूरदराज के इलाकों में इसका इस्तेमाल हो सकता है।