
वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है। इससे पहले पुतिन से भी बातचीत का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शी और उनके लोगों से बात की है। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे राष्ट्रपति शी बहुत पसंद हैं। मुझे उनसे बात करना अच्छा लगता है। हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि शी के साथ उनकी बातचीत कब हुई और दोनों नेताओं ने किन मुद्दों पर चर्चा की है। ट्रंप ने 20 जनवरी को अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया है। इसके बाद यह शी के साथ बातचीत की पहली पुष्टि है। ट्रंप और जिनपिंग के बीच 17 जनवरी को बातचीत हुई थी। तब दोनों ने व्यापार से लेकर फेंटेनाइल और टिकटॉक पर चर्चा की थी। ट्रंप ने आगे कहा, मैंने उनसे बात की है और मैं उनके लोगों से भी बात करता हूं। उनके लोग अक्सर आते रहते हैं। ट्रंप ने शी के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों की भी प्रशंसा की और कहा कि वह उन्हें दुनिया के दूसरे कोने में बैठे किसी भी अन्य लोगों से बेहतर जानते हैं। अमेरिका और चीन के बीच इस समय टैरिफ की लड़ाई चल रही है। दोनों के बीच ट्रंप के पहले कार्यकाल की तरह फिर से एक बार व्यापार युद्ध देखने को मिल सकता है। ट्रंप ने चीनी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है। उन्होंने फेंटानाइल ड्रग्स को रोकने के लिए ऐसा किया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाया है, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, तरल प्राकृतिक गैस और उच्च उत्सर्जन वाले वाहन शामिल हैं। सोमवार से यह टैरिफ प्रभावी हो गए हैं। पिछले सप्ताह चीन के जवाबी शुल्क के बाद ट्रंप ने कहा था कि वह शी से बात करने की कोई जल्दी में नहीं हैं।
