
नई दिल्ली । हाल ही में अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग साझा किया। अपने व्लॉग में अर्चना ने सेट पर हुए एक हादसे का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनकी कलाई टूट गई थी। इस व्लॉग में उनके पति परमीत सेठी और उनके बेटे आर्यमान और आयुष्मान भी उनके साथ थे। व्लॉग में कॉमेडियन राजीव ठाकुर अर्चना के हाथ को देखकर हैरान हो जाते हैं और उनसे पूछते हैं, ये क्या हुआ आपको? इस पर अर्चना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, तुझे नहीं पता, मतलब तू देख नहीं रहा है कि मेरी लाइफ में क्या-क्या हो रहा है? फिर परमीत सेठी मजाक में कहते हैं, मैंने तोड़ा इसका हाथ, सुनकर सभी हंसी से झूम उठते हैं। अर्चना भी इस पर हंसी नहीं रोक पातीं। व्लॉग के दौरान, राजीव ने अपने कॉमेडी करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अमृतसर में एक स्थानीय पंजाबी कॉमेडियन के रूप में पहचान बनाई, और फिर ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के लिए ऑडिशन दिया था। इस अवसर पर अर्चना ने एक सवाल पूछा, जो शायद हर उभरते कलाकार के मन में होता है, आपने कॉमेडी क्यों चुनी, जबकि 99.9 प्रतिशत लोग इंडस्ट्री में हीरो या हीरोइन बनना चाहते हैं? इस सवाल के पहले ही परमीत सेठी ने मजाकिया अंदाज में अर्चना से कहा, तू भी तो आई थी हीरो बनने के लिए, जिससे सभी हंस पड़े। अर्चना ने हंसते हुए जवाब दिया, इतनी सच्चाई मत बताया करो सबके सामने। अर्चना ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत के बाद से परिवार के साथ कई मजेदार व्लॉग्स साझा किए हैं।
