
जोहान्सबर्ग । अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान का लक्ष्य टी20 प्रारुप में सबसे अधिक 1,000 विकेट लेना है। राशिद के अभी टी20 में सबसे अधिक 633 विकेट हैं। उन्होंने एसए20 क्रिकेट लीग में एमआई केपटाउन की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए न केवल अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई इै बल्कि इसके साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का सबसे अधिक 632 विकेट का रिकार्ड भी तोड़ा है। राशिद ने ये उपलब्धि एमआई केपटाउन के क्वालीफायर वन मैच के दौरान गकरबेहा में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ हासिल की थी। राशिद ने कहा कि टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने से उन्हें बेहद खुशी मिली है।इस कारण है कि उनका करियर अभी अधिक लंबा नहीं हुआ है। ब्रावो ने यह रिकॉर्ड केवल आठ वर्षों तक कायम रखा पर यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अगर मैं 2014-15 में पीछे मुड़कर देखूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दुनिया भर में टी20 अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी लीग मुकाबले खेलूंगा। राशिद ने कहा कि उन्होंने ब्रावो से बात की और वह इस बात से बेहद खुश थे कि अफगानिस्तान के किसी खिलाड़ी ने उन्हें पीछे छोड़ा है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा बहुत सहयोगी रहे हैं और हमारे पास कुछ बेहतरीन समय था जब वह 2024 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच थे। 1,000 टी20 विकेट के लक्ष्य को लेकर राशिद ने कहा कि वहां तक पहुंचना बहुत बड़ी बात होगी और उन्होंने भरोसा जताया कि अगर वह कम से कम साढ़े तीन साल और फिट रहते हैं तो वह वहां तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, 1000 विकेट हासिल करना बहुत बड़ी बात होगी। हां, अगर मैं फिट हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, तो यह एक ऐसी चीज है जिसे लेना सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मैं इसके बारे में केवल सोच सकता हूं कि यह कितना अच्छा होगा और विकेटों के 4 अंक होना कैसा होगा। यह कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय होने वाला है। उम्मीद है कि मैं फिट रहूंगा। ।
