
बीजापुर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पास बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली ढेर हो चुके हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 2 जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि 2 अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों की हालत स्थिर बताई गई है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर करीब महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जहां 31 नक्सलियों की मौत हो गई, वहीं सुरक्षाबल के दो जवान भी शहीद हो गए है। अन्य असला के साथ ही मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। यहां बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑप्रेशन चलाए हुए हैं। ऐसे में बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क इलाके में सुबह 6 बजे से ही महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल भी हो गए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई गई है। फिलहाल इस मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों की संख्या 31 बताई जा रही है और बताया जा रहा है कि यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। इससे पहले नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिस पर संयुक्त सुरक्षा बलों की टीमों को वहां रवाना किया गया था। इसी बीच नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों से सुरक्षाबल के जवानों की मुठभेड़ हो गई। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना का कहना हैकि यह मुठभेड़ सुबह आठ बजे से चल रही है। इस दौरान कई नक्सलियों के मारे की खबर है। घटना स्थल पर अनेक नक्सलियों के शव देखे गए हैं और इनकी संख्या और बढ़ सकती है। इस मुठभेड़ के बाद भी क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान जारी रहने वाला है।
