
मुंबई । साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म कन्नप्पा से मेकर्स ने उनका पहला लुक जारी किया है, जो उनके फैंस को बहुत उत्साहित कर रहा है। सुपरस्टार प्रभास अपनी पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब एक और दिलचस्प किरदार में नजर आने वाले हैं। प्रभास इस फिल्म में रुद्र के रूप में नजर आएंगे, जो उनके अब तक के निभाए गए किरदारों से बिल्कुल अलग है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रभास ने कन्नप्पा से अपना पहला लुक शेयर किया और इसके साथ लिखा, “ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ॐ।” इस लुक में वह लंबे बालों के साथ, माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला पहने दिखाई दे रहे हैं। उनका यह रूप एकदम पौराणिक और भव्य लग रहा है, जो उनके फैंस को आकर्षित कर रहा है। फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और प्रभास की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, और अन्य कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘कन्नप्पा’ एक अपकमिंग भारतीय तेलुगु भाषा की पौराणिक फिल्म है, जिसे मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और मोहन बाबू द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदू भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है, जिसमें मुख्य भूमिका विष्णु मांचू निभाएंगे।
