
मुंबई । बालीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया कि वे सलमान के साथ एक नई फिल्म बना रहे हैं, जिसकी स्क्रिप्ट पर काम जारी है। सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर ‘प्रेम’ के रूप में वापसी करने वाले हैं। इस बार प्रेम का किरदार पहले की तुलना में ज्यादा मैच्योर और उम्र के हिसाब से ढला होगा। सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी पहले ही चार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है— मैंने प्यार किया (1989), हम आपके हैं कौन (1994), हम साथ-साथ हैं (1999) और प्रेम रतन धन पायो (2015)। इन फिल्मों में सलमान का ‘प्रेम’ अवतार दर्शकों के दिलों में बस चुका है। मगर अब सूरज का मानना है कि सलमान की उम्र को देखते हुए प्रेम का किरदार बदले हुए अंदाज में सामने आएगा। वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अजय देवगन और संजय दत्त भी एक साथ एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं। रेंजर नाम की इस फिल्म को जंगल एडवेंचर के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसमें अजय और संजय पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए दिखेंगे। इस फिल्म में संजय दत्त नेगेटिव रोल निभाएंगे और दोनों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन फिलहाल जारी है और इसकी शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होगी। ‘रेंजर’ में अजय देवगन और संजय दत्त के लिए स्पेशल लुक तैयार किए जा रहे हैं, जो जंगल के माहौल में फिट बैठेंगे। फिल्म का निर्माण लव रंजन की प्रोडक्शन कंपनी ‘लव फिल्म्स’ कर रही है और इसे बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। इस बीच, अजय देवगन इस समय कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वे दे दे प्यार दे 2 में रोमांटिक कॉमेडी करते नजर आएंगे, वहीं धमाल 4 में हास्य का तड़का लगाएंगे। इसके अलावा, उनकी फिल्म रेड 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिससे उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। रेंजर में अजय और संजय की टक्कर दर्शकों के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और एडवेंचर देखने को मिलेगा।
