
कहा- आपकी विरासत प्रेरणा का स्रोत बनेगी
नई दिल्ली भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को उनके शानदार क्रिकेट करियर में अमिट छाप छोड़ने के लिए बधाई दी है। साहा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह सचमुच एक शानदार पल है जब मोहम्मद शमी जैसे बड़े क्रिकेट खिलाड़ी ने रिद्धिमान साहा को उनके करियर के अंत पर बधाई दी। साहा ने भारतीय क्रिकेट को काफी योगदान दिया है, खासकर उनकी विकेट कीपिंग में शानदार क्षमता और बल्लेबाजी के मामले में भी। उनका संन्यास एक युग के खत्म होने जैसा है। साहा ने न केवल राष्ट्रीय टीम बल्कि रणजी ट्रॉफी में भी अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनका रिकॉर्ड, खासकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने जिस तरह से अपने करियर को संजोया और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। साहा का आईपीएल में भी शानदार करियर रहा है, जिसमें उन्होंने कई टीमों के साथ खेला और उन्हें कई यादगार क्षणों का हिस्सा बनने का अवसर मिला। अब जब उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय लिया है, तो क्रिकेट जगत उन्हें हमेशा याद रखेगा। शमी ने इस अवसर पर कहा, आज हम भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे दिग्गज रिद्धिमान साहा को विदाई देते हैं। उनकी शानदार विकेटकीपिंग और मैदान के अंदर और बाहर अनगिनत यादगार पलों ने एक अमिट छाप छोड़ी है। रणजी ट्रॉफी से लेकर राष्ट्रीय टीम तक, उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है। रिद्धिमान, आपके अगले अध्याय के लिए आपको शुभकामनाएं। आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी! साहा का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 141 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.68 की औसत से 7,169 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 टेस्ट मैचों में 1,353 रन बनाए हैं। साहा ने 2014 के आईपीएल फाइनल में शतक भी बनाया और गुजरात टाइटन्स के साथ 2022 में खिताब भी जीता। साहा ने आईपीएल 2025 की नीलामी से खुद को बाहर रखा है, हालांकि वह पिछले कई सालों से आईपीएल का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 2008 से लेकर अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए खेला है। साहा के संन्यास की घोषणा से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। रिटायरमेंट से पहले मैं बंगाल के लिए आखिरी बार खेलने का गौरव महसूस कर रहा हूं।
