- उन्हें देखकर युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

नई दिल्ली, दिग्गज स्पिन हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है कि वह रणजी ट्रॉफी में खेलने का आनंद लें। हरभजन ने कहा कि इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे जान सकेंगे कि विराट जैसा बनने के लिए क्या करना होता है। विराट एक दशक से अधिक समय बाद घरेलू क्रिकेट खेलेने मैदान पर उतरे और उन्हें देखने भारी तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी। इसी को लेकर हरभजन ने सोशल मीडिया में कहा कि विराट एक रोल मॉडल हैं। युवा उनकी ओर देखेंगे। अगर वह रन बनाते हैं या नहीं बनाते हैं, तो यह अलग बात है। साथ ही कहा कि अगर मैं विराट कोहली होता, तो इसका आनंद लेना होता। जब हम क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो हम उसका आनंद लेते हैं पर जब आप विराट जैसे खिलाड़ी बन जाते हैं, तो दबाव और अपेक्षाएं सामने आ जाती हैं और आनंद पीछे रह जाता है। इसलिए मैं चाहता हूं कि वह खेल का आनंद लें और युवाओं को बताएं कि विराट कोहली कैसे बना जाता है। पूर्व स्पिनर का मानना है कि अगर विराज क्रीज पर समय बिताते हैं, तो स्वाभाविक रूप से उनके रन निकलेंगे। जब कोई उनके आंकड़ों पर करीब से नजर डालता है, तो लाल गेंद के प्रारूप में उनका प्रदर्शन नाम के अनुरुप नहीं रहा है। पिछले साल 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 24.52 की औसत से केवल 417 रन बनाए, जिसमें केवल एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। हरभजन ने कहा कि इसका सामाधान क्रीज पर टिककर वह कर सकते हैं। साथ ही कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने जाते हैं, तो उन्हें क्रीज पर कब्जा करना चाहिए और तीन से चार घंटे बिताने चाहिए। अगर विराट शून्य भी बनाते हैं, तब भी अपनी उपलब्धियों के कारण वह विराट ही रहेंगे।
