
वॉशिंगटन, वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइट 5342 लैंडिंग के दौरान ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से भिड़ गई। इस हादसे में 64 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट ने बुधवार देर रात बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त जेट में 64 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। वहीं, अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, हालांकि हमें अभी तक नहीं पता कि विमान में सवार कितने लोग मारे गए हैं, लेकिन हमें पता है कि कुछ लोगों की मौत हुई है। विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वाशिंगटन डीसी फायर डिपार्टमेंट ने अलग से पुष्टि की है। वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रम्प को स्थिति से अवगत कराया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 9 बजे यह टक्कर हुई है। इस समय जेट विमान विचिटा कंसास से उड़ा था। हवाई अड्डे के रनवे के पास पहुंचते समय सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।
