फिरोजाबाद, जनपद थाना क्षेत्र टूंडला के तहत स्थित श्री वैष्णो धाम मंदिर में बुधवार रात में अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के दरवाजे के ताले तोड़कर मंदिर में प्रवेश करके मूर्तियों के सोने चांदी के छत्र दान पात्र आदि लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उसायनी स्थित मां वैष्णो धाम मंदिर में बुधवार की रात में चोरों द्वारा पीछे के दरवाजे के ताले तोड़कर मंदिर परिसर में प्रवेश कर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों द्वारा मां वैष्णो की चांदी की मूर्ति उनका सोने का मुकुट तथा अन्य देवी देवताओं के चांदी के मुकुट तथा छत्र चोरी किया गया। देवी के मंदिर में चढावे में आने वाले सोने चांदी का सामान अलमारी में रखा हुआ तथा दान पात्र के ताले तोड़कर भी सब सामान नगदीसहित चोर अपने साथ ले गए मंदिर प्रबंधन के अनुसार 50 लाख रुपए से अधिक का सोने चांदी का सामान चोरों गयाहै। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद चोरी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट टीम के साथ पूरे मामले की छानबीन की और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवीफुटेज खंगाल कर का थाना पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में चौकीदार रहते थे उसके बाद भी इतनी बड़ी घटना हो गई है कई टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है जल्दी ही आरोपी गिरफ्तमें होंगे।
