
ओटावा, कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे बाद कनाडा में अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ये बड़ा सवाल है। यहां पीएम पद के दावेदारों में 8 लोगों के नाम चल रहे हैं जिसमें दो भारतीय भी शामिल हैं। ट्रूडो के बाद प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए कुछ नाम सामने आए हैं। इसमें भारतीय मूल के अनीता आनंद और जॉर्ज चहल का नाम भी शामिल हैं। अनीता आनंद कनाडा की पूर्व रक्षा मंत्री रह चुकी हैं। वह मौजूदा ट्रूडो सरकार के मंत्रिमंडल में परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्रालय संभाल रही हैं। अनीता आनंद को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। अनीता के माता-पिता दोनों तमिलनाडु और पंजाब में चिकित्सक रह चुके हैं। राजनीति की बात की जाए तो उन्होंने कोविड-19 महामारी के चरम पर 2019 से 2021 तक सार्वजनिक सेवा मंत्री के रूप में कार्य किया था।इस बीच लिबरल पार्टी सांसदों ने एक अन्य भारतीय मूल के सांसद जॉर्ज चहल का नाम सुझाया है। एक अधिवक्ता और सामुदायिक नेता रह चुके जॉर्ज चहल ने कैलगरी सिटी काउंसिलर के रूप में काफी काम किया है और वह नेचुरल रिसोर्सेज पर स्थायी समिति के अध्यक्ष और सिख कॉकस के अध्यक्ष भी हैं। चहल ने कई मौकों पर ट्रूडो की भी आलोचना की है और उनसे पद छोड़ने और पार्टी के लिए नया नेतृत्व ढूंढने की अपील कर चुके हैं। बता दें कि बीते कुछ महीनों से चल रही राजनीतिक हलचल के बाद जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से अपने इस्तीफा दे दिया। ट्रूडो ने सोमवार सुबह राइड्यू कॉटेज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की है। खबरों के मुताबिक 153 में से 131 सांसद ट्रूडो के खिलाफ थे जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब ट्रूडो नए प्रमुख के चुने जाने तक अंतरिम प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं। पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बाद देश की वित्त मंत्री फ्रीलैंड के चौंकाने वाले इस्तीफे ने ट्रूडो सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। अब फ्रीलैंड को ट्रूडो की जगह लेने के लिए सबसे हाई-प्रोफाइल दावेदार माना जा रहा है। ट्रूडो के करीब डोमिनिक लेब्लांक वरिष्ठ लिबरल कैबिनेट मंत्री और ट्रूडो के करीबी, लेब्लांक के पास महत्वपूर्ण राजनीतिक अनुभव है। फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद लेब्लांक फिलहाल वित्त मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। जाना माना नाम क्रिस्टी क्लार्क ब्रिटिश कोलंबिया की पूर्व प्रीमियर क्लार्क ने भी ट्रूडो के बाद पार्टी का नेतृत्व करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। 58 वर्षीय राजनीतिज्ञ कनाडाई राजनीति में एक जाना-माना नाम हैं और ट्रूडो से इस्तीफे की मांग करने वाले असंतुष्ट उदारवादी राजनेताओं में से एक थे। पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर, कार्नी पीएम पद के लिए मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं। वित्तीय मामलों पर उनकी पहुंच शानदार है। हालांकि उनके पास राजनीतिक अनुभव की कमी है। बिजनेसमैन फ़्रैंकोइस-फ़िलिप शैम्पेन व्यापार और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शैम्पेन भी पार्टी के शीर्ष नेता के रूप में ट्रूडो की जगह लेने के लिए एक शीर्ष दावेदार हैं। हालांकि वह एक बिजनेसमैन हैं और उन्हें मिडिल क्लास के वोट को आकर्षित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विदेश मंत्री मेलानी जोली ट्रूडो की जगह लेने के लिए मेलानी जोली एक अन्य दावेदार हैं। वह फिलहाल देश की विदेश मंत्री हैं और उन्हें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का करीबी माना जाता है। इससे पहले कई मौकों पर भारत, चीन और रूस के साथ कनाडा के रिश्ते को संभालने के उनके तरीके की काफी आलोचना हुई है।